भागलपुर: भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत माणिक सरकार घाट पर रील बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को गंगा से बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। माणिक सरकार घाट पर रहने वाला युवक प्रवीण कुमार रील बनाने के दौरान गंगा नदी में उतर गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को डूबते देखा और शोर मचाया, लेकिन तब तक वह पानी में ओझल हो चुका था।

घटना की सूचना तुरंत जोगसर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने रविवार को ही गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा हो जाने और तेज बहाव के कारण युवक का पता नहीं चल सका। इसके बाद सोमवार को दोबारा खोज अभियान शुरू किया गया।

लगातार प्रयास के बाद सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव गंगा नदी से बरामद कर लिया। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है, जो माणिक सरकार घाट के पास ही रहता था। वह मंगल कुमार का पुत्र था।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय निवासी और भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सोलंकी भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वयं गंगा में उतरकर युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

हैरानी की बात यह रही कि मृतक का घर घटनास्थल के बेहद करीब होने के बावजूद उसके परिजनों को इस हादसे की जानकारी शव बरामद होने के बाद ही मिल सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version