सिमडेगा में मिला कोरोना का पहला संक्रमित
हिंदपीढ़ी के दो और लोग पॉजिटिव, राज्य में संख्या हुई 27
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। मंगलवार को तीन और संक्रमितों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 हो गयी है, जिसमें दो की मौत हो चुकी है। रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के दो और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि एक अन्य संक्रमित सिमडेगा का है। सिमडेगा में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है। जानकारी के अनुसार सिमडेगा के जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल होने के बाद लौटा था। हिंदपीढ़ी इलाके में भी जो दो नये संक्रमित पाये गये हैं, उनका संबंध भी तबलीगी जमात से है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने तीन नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि स•ाी मरीजों को कोविड 19 अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है।
बता दें कि रांची के हिंदपीढ़ी में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 तक पहुंच गयी है। इसमें से एक की मौत हो गयी है। बोकारो में नौ संक्रमित मिले हैं, जिनमें से एक की मौत हो गयी है। हजारीबाग के विष्णुगढ़ इलाके से दो और गिरिडीह जिले से दो कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सिमडेगा कोरोना से संक्रमित होनेवाला पांचवां जिला है।