रांची :झारखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव मरीज मिले है. अब तक मरीजो की संख्या 24 थी जो बढ़कर 27 हो चुकी है. कोरोना वायरस के दो नए मरीज रांची के हिंदपीढ़ी इलाके और एक सिमडेगा में पाए गए है, जिसकी रिपोर्ट आज आयी है. आपको बता दे कि झारखंड में बोकारो ज़िले में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. और एक मौत राँची में भी हो चुकी है। राँची में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पत्नी भी कोरोना से पीड़ित है। हेमंत सोरन यह आशंका पहले ही जता चुके है कि अभी कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या और बढ़ सकता है क्योंकि झारखंड में काफी देर से कोरोना वायरस आये है. देश के विभिन्न हिस्सों से झारखंड में आने वाले लोग आने के बाद से लगातार संख्या बढ़ रही है. अब संदिग्धों की जांच और रिपोर्ट आ रही है जिसके बाद संख्या बढ़ रहा है. धीरे धीरे जिस रफ्तार से कोरोना मरीजो की संख्या झारखंड में बढ़ रही है इस हालात में जरूरत है कि अब भी जनता सावधान हो जाये और अपने सुरक्षा के लिए घरो से बाहर न निकले। वर्तमान स्थिति में झारखंड में कुल 27 मरीज हो गए है। रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अकेले सबसे ज्यादा मरीज मिले है। सिमडेगा ज़िला में पहला केस सामने आया है जबकि हजारीबाग, कोडरमा जैसे ज़िले में भी पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। झारखंड में राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाका और बोकारो का तेलों इलाका हॉटस्पॉट हो चुका है जहाँ सबसे ज्यादा मरीज पाए गए है