तमिलनाडु के एम्बुलेंस के दो ड्राइवरों ने एक युवक के पार्थिव शरीर को आइजल तक पहुंचाया। दोनों एंबुलेंस ड्राइवर ने इसके लिए तकरीबन 3 हजार किमी से अधिक की दूरी तय की। मिजोरम के निवासी इस युवक की पिछले सप्ताह हार्ट अटैक के कारण चेन्नई में मौत हो गई थी।
मिजोरम में भी लॉकडाउन लागू है। एक वीडियो में एंबुलेंस को घर के बार खड़ा दिखाया गया है और लोग ताली बजाकर दोनों ड्राइवरों की हौसलाफजाई कर रहे हैं। सीएम जोरमथांगा ने अपने ट्वीट में लिखा, मिजोरम इस तरह रियल लाइफ हीरोज का स्वागत करता है क्योंकि हम मानवता और राष्ट्रीयता पर यकीन करते हैं।
इसके साथ ही सीएम ने आगे लिखा- दिल की गहराइयों से आपको धन्यवाद.