जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन भी अपराधियों ने सरेआम गोलियां चलायी. जमशेदपुर के मानगो स्थित उलीडीह थाना अंतर्गत पंडित टोला में कुख्यात अपराधी और हिस्ट्री शिटर सोनू मिश्रा ने पड़ोस में ही रहने वाले पुजारी युवक सौरभ सुमन झा की गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से कुत्ता को शौच कराने को लेकर सौरभ झा के साथ सोनू मिश्रा की तूतू-मैंमैं हो गयी थी. सोनू मिश्रा ने दो दिन पहले ही बोला था कि कुत्ते का शौच वह कराता रहेगा, उसको जो रोक सकता है रोके

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे फिर से सोनू मिश्रा अपने कुत्ते को लेकर आया और सौरभ झा के घर के सामने ही शौच कराने लगा. सौरभ झा ने फिर से इसका विरोध किया तो गुस्साएं सोनू मिश्रा ने सौरभ झा के गला और सीने में चार गोलियां उतार दी. गोली चलाने के बाद वह वहां से भाग निकला. यह पूरी घटना तब घटी, जब पुलिस पूरी तरह एलर्ट थीमानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में पंडित टोला (दैनिक जागरण कार्यालय के पीछे) में सोनू मिश्रा और सौरभ झा रहता है. सौरभ सुमन झा को गोली लगने के बाद तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर तत्काल सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. सौरभ सुमन झा करीब 20 साल का युवक है, जो मानगो के डिमना चौक स्थित आदित्यनाथ मंदिर में पूजा कराता है और उसके पिता मदन झा भी पुजारी ही है.

उधर घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वही मौके पर पहुंचे सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने अपराधी के धरपकड़ के लिए छापेमारी किए जाने की बात कही. उधर परिवार वालों ने न्याय की मांग को लेकर सरकार से फरियाद लगाई है. इस बीच गोली मारने के बाद अपराधी सोनू मिश्रा भागा नहीं. वह अपने एरिया में ही घुमता रहा. जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस के हवाले खुद को कर दिया, जिसके बाद पुलिस उसको गिरफ्तार कर थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version