मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के पास चाय दुकानदार में कोरोना की पुष्टि होने के बाद ‘मातोश्री’ सील कर दिया गया है। दो निजी अस्पतालों के 39 स्टाफ में संक्रमण मिलने पर उन्हें भी सील किया गया है। इस बीच सोमवार को महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 868 हो गई। एक दिन में मुंबई में 52 सहित महाराष्ट्र में 120 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। 7 लोगों की मौत हुई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया, एहतियातन ‘मातोश्री’ को सील किया गया है। क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है। अब उस दुकानदार के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा बीएमसी ने सोमवार को मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट और जसलोक अस्पताल को सील कर दिया। वॉकहार्ट अस्पताल में जहां तीन डॉक्टर और 26 नर्सों में संक्रमण मिला है वहीं जसलोक अस्पताल में छह नर्स समेत 10 कर्मी पॉजिटिव मिले हैं।

वॉकहार्ट में पहला कोरोना पीड़ित 27 मार्च को भर्ती हुआ था। जांच के दौरान वह पॉजिटिव आया और उसकी मौत हो गई। इस मरीज से एक स्वास्थ्यकर्मी को संक्रमण हुआ। बाद में धारावी के डॉक्टर में भी संक्रमण मिला। इसी तरह जसलोक अस्पताल में भी संक्रमण फैला और वहां स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाये गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version