सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड के बालीडीह गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई. जहां फूस के बने पांच घर पूरी तरह से खाख हो गया. वहीं इस आगजनी में घरों के अंदर रखा एक भी सामान नहीं बचा. वैसे ऊपरवाला का लाख-लाख शुक्र है कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ.
उधर घटना की सूचना मिलते ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सिम भूमि की सांसद गीता कोड़ा मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया साथ ही सांसद गीता कोड़ा ने त्वरित पहल करते हुए उपायुक्त को मामले की जानकारी दी. वहीं मामूली रूप से घायलों को अस्पताल भिजवाया
उधर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर मुआवजा जल्द से जल्द प्रदान करने का निर्देश सांसद ने दिया. वहीं मौके पर मौजूद बीडीओ ने त्वरित सर्वे रिपोर्ट तैयार की. सांसद गीता कोड़ा ने पीड़ितों से मिलते हुए उन्हें पांच हजार रुपये, खाद्यान्न, तिरपाल एवं कंबल तत्काल प्रदान की. दूसरी ओर, गरमी के मौसम में लगातार इस तरह की घटनाएं होती है. फूस के मकानों में आग लग जाने की कई घटनाएं होती है. इसको लेकर अब जरूरत है कि सरकार के स्तर पर कोई बेहतर फैसला लिया जाये ताकि इस तरह की घटनाों के पीडितों की मदद मिल सके.