कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने बुधवार को कड़ा कदम उठाते हुए पूरे राज्य में पान- मसाला, तंबाकू, बीड़ी एवं सिगरेट के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। पान मसाला खाकर जहां-तहां थूकने वालों पर सख्त निगरानी रखने और पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को सीधा जेल बी भेजने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने एक आदेश जारी करते हुए पूरे राज्य में इस नियम को सख्ती से लागू करने का निर्देश दे दिया है। डॉ नितिन कुलकर्णी ने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वालों की प्रवृति यहां-वहां थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इसलिए इसपर रोक लगायी गयी है। सभी जिलों के डीसी एवं एसपी को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने एवं उल्लंघन करने पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी सरकारी/गैर सरकारी परिसरों में उक्त आशय का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिया है।