झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा सांसद और विधायक भर पेट भोजन कर उपवास की नौटंकी अपनी विफलताओं एवं अक्षम्य अपराधों को छिपाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज लाखों प्रवासी लोग बेघर हैं, बेरोजगार हैं एवं भूख  से तड़प रहे हैं।

वहीं, भाजपा के सांसद, विधायक एवं नेता सुबह 10 बजे ही पेट से लेकर गले तक खाकर चार बजे तक का उपवास कर गरीबों का उपहास उड़ा रहे हैं। पांच साल तक राज्यों को खा चुके भाजपा नेता जनमत के निर्णय को स्वीकार कर अपने-अपने घरों में शांत हो कर बैठें, अन्यथा इस विपदा के बाद जनता उन्हें और भी कड़ी सजा देने को तैयार बैठी है। झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा के पांच साल के कार्यकाल में झारखंड के कण-कण को खा कर पेट भर चुके भाजपा नेता चार माह पूर्व जनता द्वारा लगायी गयी जनमत की चपत से तिलमिला कर उपवास करने की नौटंकी कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version