बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के निस्वार्थ सेवा की सराहना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. बिग बी ने शुक्रवार की सुबह को एक कार्टून शेयर किया, जिसमें डॉक्टर्स ने अपने कंधे पर ग्लोब उठा रखा है, जो किसी एटलस की तरह नजर आ रहा है.
अभिनेता ने शेयर किया कि संकट के इस समय में मेडिकल कम्युनिटी के प्रयासों ने उन्हें फिल्म ‘कुली’ के उस गीत की याद दिला दी, जिसके बोल ‘सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं’ था.
बिग बी की इस पोस्ट को अन्य लोगों ने सराहा जिनका कहना था कि सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए डॉक्टर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, “सही बात है सर जी. मेरे बेटे और बहू दोनों मेडिकल फील्ड में हैं. उचित गाना.”