63 साल की उम्र में भी अनिल कपूर की फिटनेस देखते ही बनती है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं उनकी तस्वीरें देख फैंस ही नहीं सितारे भी तारीफ कर रहे हैं। अनिल कपूर पिछले कुछ समय से लगातार वर्कआउट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
दरअसल अनिल कपूर लंबे समय से बॉडी बनाने पर ध्यान दे रहे थे लेकिन किसी ना किसी वजह से ये नहीं हो पा रहा था।
अब जब लॉकडाउन है तो वो इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। अनिल कपूर ने अपनी तस्वीरों के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और बताया है कि ये इतना भी मुश्किल नहीं है
अनिल कपूर ने लिखा- ‘मैंने ये खुद को दिखाने के लिए नहीं शेयर की हैं बल्कि कुछ साधारण सी सलाह देना चाहता हूं। जब आप बॉडी बिल्डिंग पर मेहनत करते हैं तो उससे बेहतर कुछ नहीं होता। अलग-अलग उम्र में ये अलग-अलग तरह से हासिल किया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि ऐसी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट्स पर खूब सारा पैसा खर्च करना पड़ता है तो मेरा जवाब नहीं है। मैंने इस प्रक्रिया में कोई सप्लीमेंट्स नहीं लिया।