इंदौर : कोरोना अब इंदौर में जानलेवा होने लगा। देश की अन्य शहरों की तुलना में यह मौत की रफ्तार ज्यादा है। देश में पहली बार कोरोना से पहली बाहर गुरुवार को इंदौर में ही एक डॉक्टर की मौत हुई। शुक्रवार को भी इंदौर के ही अरबिंदो अस्पताल में डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि डॉ चौहान इंदौर के मरीमाता इलाके में क्लिनिक चलाते थे। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 3 दिन पहले ही जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को अरबिंदों के आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ ओमप्रकाश चौहान शुगर और बीपी के पेशेंट थे। जानकारी के अनुसार वह लॉक डाउन के दौरान भी अपना क्लिनिक चला रहे थे। इंदौर में कोरोना से शुक्रवार को कुल 4 मौत हुई है।