सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में लॉकडाउन के दौरान अपराधी बेलगाम है. जहां सरायकेला थाना अंतर्गत दोबडीह गांव में अज्ञात अपराधियों ने दामू बानरा (32 वर्षीय) नामक किसान को शनिवार की रात करीब 8 बजे गोली मारकर कर घायल कर दिया. गोली किसान के कमर में लगी है, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. उधर घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को पहले सदर अस्पताल ले गई जहां से घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. जहां किसान दामू बानरा का ईलाज चल रहा है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि दामू गांव के ही तालाब से शौच के बाद वापस लौट रहा था, तभी पीछे से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
घायल दामू बानरा के अनुसार वह शौच के लिए गया था कि अचानक गोली चलने की आवाज हुई और गोली उनके पीछे कमर में लगी। उसके शोर मचाने पर गांव से लोग आए और उसे सरायकेला अस्पताल ले गए। बाद में उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया। गोली किसने मारी उसे पता नहीं। उसका किसी से विवाद नहीं है। धामू के तीन बच्चे हैं और वह खेती करता है
सरायकेला में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, भागे अपराधी
Related Posts
Add A Comment