अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, संयमित रहें: डीजीपी
28 विदेशियों पर मामला दर्ज, जायेंगे जेल
रांची। डीजीपी एमवी राव ने कहा कि लोग अफवाहों पर ना जायें। किसी तरह की कोई सूचना मिलती है, तो पुलिस को बतायें। वह उस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि बहुत तरह की अफवाह उड़ रही है। इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है और खासकर सभी लोग संयमित रहें। ऐसे अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। हिंदपीढ़ी में सफाई कर्मियों पर थूक फेंके जाने के मामले पर डीजीपी ने कहा कि किस पर धूक फेंका गया, उस व्यक्ति को तो हम लोग भी खोज रहे हैं। जिस पर थूक फेंका गया, उस व्यक्ति को पहले सामने आना चाहिए। इसके बाद आगे की जांच हो पायेगी। इस मामले में कोई कॉन्ट्रोवर्सी में नही पड़ना चाहते हैं। डीजीपी ने कहा कि तब्लीगी जमात के लोग टूरिस्ट वीजा पर आये थे और धार्मिक कार्यों में शामिल हुए हैं। यह फॉरेन ट्रैवलिंग रूल के खिलाफ है। ऐसे 28 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल वे लोग क्वारेंटाइन में हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जब कहा जायेगा कि इन लोगों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो गयी है। इसके बाद इनलोगों को कोर्ट में प्रोड्यूस कर जेल भेज दिया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version