चाईबासा : देश खासकर दिल्‍ली में कोरोना की भयावहता की वजह बने तब्‍लीगी जमात ने झारखंड के कोल्‍हान की भी नींद लगातार उड़ा रखी है. यह बात अगल है कि इसके तीनों जिले अभी कोरोना से महफूज हैं. इस बीच, ताजा घटनाक्रम में तब्‍लीगी जमात में शामिल हुए सात विदेशी नागरिकों के खिलाफ टूरिस्ट वीजा पर भारत आने और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पश्चिमी सिंहभम के चाईबासा सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा चाईबासा के दो, जमशेदपुर के दो और महाराष्ट्र के दो लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. चाईबासा के आरक्षी उपाधीक्षक ( डीएसपी) अमर कुमार पांडेय ने बताया कि 6 मार्च को चाईबासा के जामा मस्जिद में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर जो विदेशी आए थे, उन्होंने जामा मस्जिद चाईबासा में तब्‍लीगी जमात का एक कार्यक्रम आयोजित किया था. उनके खिलाफ टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में सदर थाना चाईबासा में मामला दर्ज किया गया है. वहीं चाईबासा, जमशेदपुर और महाराष्ट्र के कुल छह लोगों के खिलाफ विदेशी नागरिकों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने और उसकी जानकारी स्थानीय थाना को नहीं देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें मोहम्मद एलनोर, अब्दुल्लाह अहमद, हसन अब्दल अलीन, हरज सुलेमान, अहमद इस्माइल (सूडान ), हमिदी अल मोहम्मद (सीरिया) और बेचिर यानेस ( ट्यूनीशिया) के विदेशी नागरिक शामिल हैं. वही हाफिजुर रहमान और मोहम्मद मुसाब शेख (महाराष्ट्र), हाजी मोहम्मद इस्माइल और हाजी मोहम्मद ताहिर (जमशेदपुर) के साथ ही मोहम्मद साजिद कलीम और मोहम्मद अख्तारूल अमान (चाईबासा) के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं. मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच सही पाए जाने पर उनके ऊपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version