देशभर में लॉकडाउन की वजह से कोई भी घर से नहीं निकल रहा है. ऐसे में आम लोगों के सामने से जो सबसे बड़ी परेशानी आ रही है, वो यह कि बेहद जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए उनके पास कैश नहीं है. कैश की इसी कमी से निपटने के लिए करेल सरकार ने एक खास पहल किया है ताकि आम लोगों तक नकदी पहुंच सके. इस राज्य के ATMs ने लोगों तक कैश पहुंचाने के लिए पोस्टल विभाग से टाइअप किया है. यानी कैश की होम डीलिवरी की जाएगी
केरल राज्य के वित्त मंत्री डॉ टी एम थॉमस ने सोमवार को कहा कि इस स्कीम के तहत एक विशेष क्षेत्र का पोस्टमैन घर-घर तक कैश पहुंचाएगा ,थॉमस ने कहा, ‘8 अप्रैल के बाद आप अपने एरिया के पोस्ट आफिस में कॉल कर अपने बैंक का नाम, रकम और पता बता सकते हैं. इसके पोस्ट पोस्ट आपके घर तक आपका पैस पहुंचाएगा.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा के लिए 93 बैंकों के ग्राहक उठा सकते हैं, जिन्होंने आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस के ​लिए अपने आधार को ​बैंक अकाउंट से लिंक कराया है. थॉमस ने बताया कि इसे ‘डायरेक्ट बेनिफिशयरी ट्रांसफर सुविधा’ में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. इसके तहत सोशल वेलफेयर स्कीम के तहत आने वाले लाभार्थियों को बैंक ब्रांच या ATM जाकर कैश निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version