मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश का इंदौर जिला हॉटस्पॉट बना हुआ है। पिछले 20 दिनों में 900 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। केंद्र सरकार की टीम अब यह पता लगाने में लगी है कि आखिर लॉकडाउन के बावजुद कोरोना के इतने नये मामले आने की वजह क्या है। इंदौर जिला प्रशासन से कहां गया है गलती हुई है जिसकी वजह से इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।
केंद्रीय टीम ने कहा कि इंदौर में मामले इसलिए बढ़े क्योंकि यहां के लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का सही से पालन नहीं किया और प्रशासन की तरफ से भी कहीं ना कहीं चुक हुई है।
बता दें कि इंदौर शहर भारत के सबसे स्वस्छ शहरों में पहले स्थान पर है। शायद यही कारण है कि यहां के लोग स्वच्छ शहर मान कर आत्मसंतुष्ट हो गये है और उन्हें लगा कि यहां बीमारी यहा नही फैलेगी। जांच में पाया गया कि लॉकडाउन के बावजुद यहां पर लोग सड़कों पर थे जिसके कारण वायरस का संक्रमण बड़े स्तर पर फैल गया।
स्थानीय प्रशासन ने भी इस बात को स्वीकारा है कि कोरोना के खिलाफ तैयारी काफी पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version