आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ाई में भारत सरकार द्वारा लिये गये फैसलों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। इस जानलेवा वायरस को नियंत्रित करने में पीएम मोदी को दुनिया का सबसे प्रभावशाली नेता माना गया है। देश में महामारी पर लगाम कसने के लिए पीएम मोदी के फैसलों को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है।
अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कनसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के मुताबिक पीएम मोदी कोरोना से जंग के दौरान दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। अमेरिका में एक जनवरी से 14 अप्रैल तक किये गये एक सर्वे में पीएम मोदी 68 प्वॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहे हैं। साल के शुरूआत में पीएम मोदी 62 प्वॉइंट के साथ पीछे थे। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे काफी पीछे हैं। लिस्ट में ट्रंप माइनस तीन प्वॉइंट के साथ आठवें स्थान पर हैं, जबकि शिंजो आबे लिस्ट में माइनस 33 प्वाइंट के साथ 10वें पायदान पर हैं।
कैसे हुआ सर्वे?
करीब साढ़े चार महीनों तक अमेरिका में हुए इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि कोरोना की रोकथाम को लेकर वे कौन से देश या उसके नेता को सबसे प्रभावशाली मानते हैं। इसके बाद लोगों को जवाब के आधार पर दुनिया भर के दिग्गज नेताओं को प्वाइंट दिये गये, जिसमें पीएम मोदी बाजी मार गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version