चाईबासा : जिले के हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत बुरूबलजोड़ी गांव में 20 अप्रैल को एक नबालिग के साथ गांव के चार युवकों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस सबंध में पीड़िता ने हाटगम्हरिया थाना में चारों युवकों के विरुद्व नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी कांड में शामिल सभी अभियुक्तों को हाटगम्हरिया पुलिस द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार कुमारडुंगी थाना क्षेत्र की नबालिग पीड़िता के लिखित आवेदन के अनुसार 20 अप्रैल की संध्या करीब छह बजे दुकान से सामान लेकर लौटने के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त विमल गागराई उर्फ भीम गगराई, सकलदीप गागराई, कुलदीप गागराई व सलमान गागराई (सभी बुरूबालजोड़ी थाना हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र निवासी) ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस आरोप में पीड़िता द्वारा हाटगम्हरिया थाना में चारों युवकों के विरुद्व मामला दर्ज कराया गया है।

मामला दर्ज करने के पश्चात हाटगम्हरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का सत्यापन किया गया गया एवं घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों को शुक्रवार को हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बुरूबालजोड़ी ग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बुरूबलजोडी गांव का रहने वाले है। सभी अभियुक्तों ने कांड में संलिप्तता स्वीकार ली है। अभियुक्तों को हाटगम्हरिया पुलिस द्वारा शनिवार को जेल भेज दिया गया।

इस संबध में जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पीड़िता द्वारा हाटगम्हरिया थाना में चार युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय थाना में पोक्सो एक्ट के साथ सुसंगित धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version