जमशेदपुर : झारखंड सरकार एक ओर हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाना चाहती है और सभी तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए रात दिन मेहनत कर रही है तो सरकार के सिस्टम में शामिल राशनिंग डीलर ही इसकी कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही मामला जमशेदपुर में सामने आया है. जमशेदपुर के मानगो के न्यू कुमरुम बस्ती में राशन डीलर गोवर्धन साव की दुकान है. वहां लोग लगातार राशन लेने के लिए जाते थे तो यह बताया जाता था कि काफी कम राशन आ रहा है. लेकिन वे राशन के बोरे से अनाज निकालकर दूसरे बोरे में पैकिंग कर रहे थे. इसके लिए बकायदा बोरा की सिलाई के लिए मशीन भी लगा दिया था और लगातार वहां से माल की सप्लाइ करते थे. स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर शनिवार की दोपहर में ही डीलर के घर से माल की हो रही ढुलाई को रोक दिया. गाड़ियों के साथ चावलों को पकड़ लिया. वे लोग इसकी कालाबाजारी कर रहे थे. लोगों ने तत्काल भाजपा के स्थानीय नेता विकास सिंह से संपर्क साधा. विकास सिंह ने वहां पहुंचकर जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे और मार्केटिंग ऑफिसर को सारी घटना की जानकारी दी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कुमरुम बस्ती के लोगों से बचकर दुकानदार और टेंपो का ड्राइवर भाग निकला. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और सारे बोरे को जब्त किया. इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस मामले को रफा-दफा करने की भी कोशिशें तेज हो गयी है, लेकिन स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा है कि लॉकडाउन की स्थिति में इस तरह के कदम उठाना काफी अमानवीय है और जरूरतमंदों को राशन से मरहूम किया जा रहा है, जो गलत है. इसको लेकर अब लोगों की नजर पुलिस और प्रशासन के कदम पर टिकी हुई है.