जमशेदपुर. लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन बुधवार को शहर के कई इलाकों में जगह-जगह भीड़ देखी गई। ज्यादातर भीड़ बैंक के बाहर मौजूद रही। इसके अलावा अब सड़कों और बाजारों से भीड़ कम होती दिख रही है। उधर, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने के आदेश के बाद मास्क बिक्री करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वहीं कोरोना के संदेहास्पद मरीजों का पता लगाने के लिए शहर के सभी क्षेत्रों में सर्वे का काम शुरू हुआ। इसमें सारे बीएलओ को लगाया गया है, जो 17 अप्रैल के पहले अपनी रिपोर्ट दे देंगे।
इस सर्वे के बाद जिले में कोरोना के संदेहास्पद मरीजों की स्थिति का पता चलेगा। सर्वे के नए नियमों के तहत सर्वेयरों को मरीजों का चेकलिस्ट बनाने को कहा गया है, ताकि उसके आधार पर क्वारैंटाइन और आइसोलेशन का फैसला हो सके। चेकलिस्ट में बाहर से आए व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी लेनी है। अगर किसी घर में कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसके लिए तीन स्कोर निर्धारित किए गए हैं, अगर वह होम क्वारैंटाइन में है और नॉर्मल है। अगर व्यक्ति किसी कोविड-19 व्यक्ति के संपर्क में रहा है तो उसके लिए और तीन स्कोर बढ़ जाएंगे।
Previous Articleलॉकडाउन: जानें, किन पर पाबंदी, किन्हें छूट
Next Article धनबाद : सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन