धनबाद. लाॅकडाउन की समय सीमा बढ़ने के बाद बुधवार को एक बार फिर बैंकों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए। वहीं, कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। वहीं, कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बाघाकुड़ी में रहने वाले कोरोना संक्रमण के एक संदिग्ध समेत उसके परिवार के 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इधर, पुलिस की सख्ती की वजह से मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बिल्कुल कम हो गई है। जो लोग सड़क पर नजर भी आए तो वे किसी जरूरी काम से घरों से बाहर आए थे।
Previous Articleजमशेदपुर: बाहर से आए लोगों की चेकलिस्ट बननी शुरू
Next Article सीसीएल के पास कोयले का स्टॉक, नहीं मिल रहे खरीदार