आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में मंगलवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लेकिन एक संक्रमित मरीज की मौत ने मरनेवालों की संख्या चार कर दी है। इन चार में बरियातू निवासी पूर्व डीडीसी का नाम भी शामिल है, जिनकी मौत गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। रांची में जिन दो अन्य संक्रमितों की मौत हुई है, वे हिंदपीढ़ी के थे और पति-पत्नी थे। एक संक्रमित की मौत बोकारो में हुई है। इस बीच रांची समेत अन्य जिलों में इलाजरत संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। राज्य में कुल छह संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
24 घंटे में 1329 मामले, 44 मौत
देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1329 नये मामले सामने आये हैं और 44 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18 हजार 985 हो गयी है, जिसमें 15 हजार 122 सक्रिय हैं, 3260 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और 603 लोगों की मौत हो गयी है।
राष्ट्रपति भवन, लोकसभा सचिवालय में संक्रमण का खतरा
दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करता है। उसका इलाज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है। इससे पहले राष्ट्रपति भवन के कैंपस में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी थी। कैंपस में रहने वाले एक कर्मचारी की रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। पीड़ित के परिवार समेत परिसर में रहने वाले 125 परिवारों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला और परिवार पिछले दिनों गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। पीड़ित महिला की मां का निधन हुआ था, जो कोरोना संक्रमित थी। उसके बाद से पीड़ित महिला में संक्रमण के लक्षण दिखे और जांच में वह पॉजिटिव निकली। हालांकि परिवार के बाकी सदस्यों का रिजल्ट निगेटिव आ गया है.