रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. रविवार को एक मरीज की सुबह में मौत हुई थी तो देर शाम तक कोरोना वायरस के दो और मरीज पॉजिटिव पाए गए. झारखंड के बोकारो ज़िले के गोमिया प्रखंड में दो नए मरीज मिले है. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है कि दो नए मरीज मिले है. बोकारो के उसी गांव में यह दो नए मरीज मिले है जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. बोकारो के इसी गांव में साड़म गांव में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई थी. इसी गांव में फिर से दो लोग पॉजिटिव पाए गए है. आपको बता दे कि बोकारो के अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर समेत कुल 50 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन में रखा गया है क्योंकि वे लोग पहले ही मरीजो के संपर्क में आ गए थे. झारखंड में तेजी से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए है. अब तक 19 पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है जबकि दो लोगो की मौत हो चुकी है. रांची में एक और बोकारो में एक मरीज की मौत हो चुकी है. 14 अप्रैल को लॉकडाउन का अंतिम दिन है लेकिन झारखंड में नए मरीज लगातार सामने आ रहे है. केन्द्र सरकार अगर नही भी चाहे तो भी झारखंड सरकार को लॉकडाउन को आगे भी बनाकर रखना होगा ताकि कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या को नियंत्रित रखा जा सके.