जमशेदपुर : शुक्रवार को एमजीएम वायरोलॉजी लैब में 52 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। वहीं 30 सैंपल आन प्रोसेस है जिसकी रिपोर्ट देर रात या फिर शनिवार तक आने की उम्मीद है। वहीं शनिवार को जिला सर्विलांस विभाग की ओर से 23 सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इस तरह अब तक जिले के करीब 500 से अधिक मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है जिसमें से 467 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव आया है जबकि शेष की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

दूसरी ओर, लॉक डाउन के दौरान पूरे देश में पूर्ण रूप से बंदी के संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदेशानुसार राज्य के औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने के सम्बंध में निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि लॉक डाउन 2 तहत राज्य के नगर निगम या नगर निकायों की सीमा के बाहर के उद्योगों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आवश्यक बस्तुओं से सम्बंधित उद्योगों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है। इस मामले में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत दर्शिका के अनुसार औद्योगिक परिसर मे सामाजिक दूरी, कामगारों के लिए थर्मल स्कैनर, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रखनी अनिवार्य है। लोगो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा ऐसा निर्णय लिया गया है। जिससे जरूरत की वस्तुओं पर इसका असर ना पड़े।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version