सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिस कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया था वह 16 अप्रैल को कोर्ट आया था. दो रजिस्ट्रारों को 30 अप्रैल तक क्वारेंटाइन किया जा चुका है और बाकी संपर्क में आए हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि 16 अप्रैल को कोर्ट आने के बाद दो दिन तक उसे बुखार आया जिसके बाद उसकी कोविड-19 की जांच कराई गई और सोमवार आई रिपोर्ट में कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी का सरकारी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि मानक प्रोटोकॉल के तहत उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी का कोरोनावायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है. सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी के चलते 23 मार्च से अदालत की कार्यवाही को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सिर्फ बहुत जरूरी मामलों की सुनवाई तक सीमित किया है. सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई को कॉ-आर्डिनेट किया जा रहा है जबकि जज और वकील अलग-अलग कमरों बैठ रहे हैं.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोवड़े 23 मार्च को ही बता चुके थे कि कोरोना के चलते अब सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट परिसर में एंट्री पर रोक लगा दी गई थी.

देश में कोरोनावायरस धीरे-धीरे हज़ारों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version