कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन को दस दिन पूरे होग्ये है और ऐसे में सोशल मीडिया ट्रेंड्स लोगों को बिजी रखने में काफी मदद कर रहे हैं. इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर डलगोना कॉफी काफी ट्रेंड कर रही है. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो लोग शेयर कर रहे हैं. हमें ये तो नहीं पता कि इसे किसने शुरू किया लेकिन यह एक बड़ा ट्रेंड बन गया है.
सोशल मीडिया पर कई लोग डलगोना कॉफी ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं और आपको बता दें कि इस कॉफी को बनाना इतना मुश्किल नहीं है. इसके लिए आपको कॉफी और चीनी की एक जैसी मात्रा लेनी है और थोड़ा सा गर्म पानी मिलाना है. इसके बाद इसे तब तक हिलाना है, जब तक व्हीप्ड क्रीम जैसी नहीं हो जाती है. अब ग्लास में थोड़ा सा ठंडा दूध डालें और कॉफी को दूध के ऊपर रखें.
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भारत में पहले से ही ऐसी कॉफी लोग बनाते और पीते आ रहे हैं. सामान्य रूप से हम उसे फेंटी हुई कॉफी बोलते हैं और मिक्स को तैयार करने के बाद उसके ऊपर दूध डालते हैं लेकिन डलगोना कॉफी में दूध के ऊपर फेंटी हुई कॉफी डाली जाती है