दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन कल्पना की मौत के बाद उसकी कोरोना वायरस (Coronavirus) की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उसे कोरोना नेगेटिव बताया गया है। कल्पना की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण नहीं हुई है। बाघिन लंबे समय से बीमार थी, उसकी किडनी फेल हो गई थी। इसके अलावा उसकी उम्र भी काफी अधिक थी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।
बता दें कि बुधवार को बाघिन के सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजे गए थे, जहां बाघिन की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इस रिपोर्ट के सामने आते ही बाघिन को हुए कोरोना वायरस को लेकर सभी आशंकाएं खत्म हो चुकी हैं।
इस मामले को लेकर पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कल्पना नामक 14 वर्षीय बाघिन की बुधवार (22 अप्रैल) शाम मौत हो गई। उसे बृहस्पतिवार को दफना दिया गया। अधिकारी ने कहा कि बाघिन कमजोर हो गई थी। उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्रिएटनिन स्तर बहुत अधिक बढ़ने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दफनाने के दौरान कुछ ही अधिकारी मौजूद थे।’
वहीं, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि बाघिन कल्पना की मृत्यु किडनी फेल होने और उम्र अधिक होने की वजह से हुई। हालांकि, बाघिन में कोरोना वायरस के किसी तरह के लक्षण नहीं थे। फिर भी चिड़ियाघर प्रशासन ने ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए बरेली के आईवीआरआई भेजे थे। आईवीआरआई ने शुक्रवार (24 अप्रैल) शाम रिपोर्ट भेजी, जिसमें पता चला कि बाघिन कोरोना नेगेटिव थी