धनबाद. तकरीबन पूरे झारखंड समेत धनबाद, बोकारो व गिरिडीह में भी सुबह सब्जी खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर लोग दूर-दूर खड़े होकर सब्जी खरीद रहे हैं तो कई स्थानों पर आम दिनों की तरह ही भीड़ उमड़ पड़ रही है। ऐसी स्थिति में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं, सड़कों पर बिना जरूरी काम निकले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने के प्रयास में जुटी हुई है। वहीं, आज आज रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल द्वारा एसएसपी, धनबाद को डेढ़ सौ पानी की बोतल और 15 कार्टून बिस्किट जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए भेंट किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version