चाकुलिया : झारखंड सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के फुलबेड़िया गांव स्थित जंगल में हाथियों के बीच हुए आपसी टकराव में एक हाथी की मौत हो गयी. उक्त हाथियों के बीच दो दिनों पूर्व ही संघर्ष हुआ था, जिसमें एक हाथी घायल हो गया था. सोमवार को उक्त हाथी का शव बरामद किया गया. चूंकि, हाथियों का पूरा झुंड है और करीब दस हाथी उसके शव के आसपास है, इस कारण मृत हाथी तक वन विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच पाये है. सोमवार को ग्रामीणों ने एक मृत हाथी का शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चाकुलिया के जामबनी रेंज के वन पदाधिकारियों को दी. सूचना पाकर जामबनी थाना और वन विभाग के कर्मचारियों का दल जंगल पहुंचकर मृत हाथी के शव को कब्जे में लेने की प्रयास में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के कर्मी जंगल से मृत हाथी के शव को कब्जे में नही कर पाये है. जंगल में अन्य हाथियों का झुंड मृत हाथी के आसपास है. मिली जानकारी के अनुसार विगत दो दिन पूर्व जंगल में दो हाथियों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के लड़ाई में व्यस्क हाथी काफी जख्मी हो गया था, वह चलने भी नही पा रहा था. लोगों ने बताया कि मृत हाथी वही जख्मी हाथी है, जो लड़ाई में जख्मी हो गया था और दो दिन बाद उसकी मौत हो गयी है. लोगों ने बताया कि फिलहाल जंगल में 10 हाथी है. हाथियों के भय से वन कर्मी जंगल में प्रवेश नही कर पा रहे
झारखंड सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के जंगल में हो गयी हाथियों के बीच लड़ाई, एक हाथी की मौत
Related Posts
Add A Comment