चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले अंतर्गत सदर चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमर कुमार पांडे के द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रक चालक जितेंद्र कुमार जिला नवादा (बिहार) के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 46/20 दिनांक 5 अप्रैल 2020 के तहत दर्ज कांड का उद्भेदन चाईबासा पुलिस के द्वारा किया गया है।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा के द्वारा उक्त कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया एवं प्राथमिकी में अंकित हुलिया तथा प्राप्त आसूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मोचीसाई ग्राम में संदेह के आधार पर अभियुक्त सन्नी टोपो,राहुल भुईंया, संजय कच्छप,शनी भुईयां, बंटी राम, अर्जुन सुंडी इन सभी के घरों पर छापेमारी के दौरान वादी जितेंद्र कुमार एवं खलासी मुकेश यादव के पास से लूटा गया रुपया, मोबाइल, आधार कार्ड एवं अन्य सामान तथा कांड में प्रयुक्त हथियार व गोली बरामद की गई। विधिवत गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ के क्रम में सभी अभी तो के द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में कांड में घटित घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई।
सदर एसडीपीओ के द्वारा जानकारी दी गई कि वादी के द्वारा मुफ्फसिल थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि 4 अप्रैल को वह ट्रक नंबर जेएच12एल-0421 पर नवादा से गेहूं लोड कर खलासी मुकेश यादव के साथ चाईबासा के लिए प्रस्थान किया था, करीब उसी दिन शाम 5:00 बजे सरायकेला मोर, चाईबासा पहुंचकर ट्रक को सड़क के बाएं किनारे पर खड़ा कर दिया। रात्रि करीब 9:00 बजे ट्रक के केबिन में खाना बनाने के दौरान एक अपराध कर्मी चेहरा ढक कर ट्रक के दाहिने तरफ से जबरदस्ती प्रवेश किया और कमर में खोसा हुआ देसी कट्टा निकालकर वादी के कनपटी में सटा दिया तथा जान मारने की धमकी देते हुए वादी का सामान लूटकर भाग गया। वादी के द्वारा बताया गया कि लूटपाट के दौरान चार अपराध कर्मी ट्रक के नीचे ट्रक को घेर कर तथा 2 अपराध कर्मी हाफ पेंट,टी-शर्ट पहने हुए को उसके एवं खलासी के द्वारा देखा गया। वादी के लिखित आवेदन पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 46/20 दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया।