स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हिंदपीढ़ी में हुई घटना पर सख्त हैं। उन्होंने मेडिकल टीम को रोकने के मुद्दे पर कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों को रोकना देशद्रोह जैसा अपराध है। राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों का सहयोग करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को लोहरदगा में संयुक्त रूप से इस घटना का विरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के साथ है। वहीं, मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कोरोना से लड़ रहे फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि समझदारी से काम करें। लोगों को सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।