रांची। कोविड-19 को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉक डाउन की वजह से गरीब लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर झारखंड सरकार गंभीर है। गरीबों तक खाना पहुंचाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत राशन एवं खाना पहुंचाया जा रहा है। अब तक राज्य में सभी राशन कार्ड धारकों को अप्रैल एवं मई के राशन वितरित किया गया है। वहीं नन पीडीएस के तहत 2,69,181 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही 1,83,884 लोगों तक अनाज पहुंचाया गया है। दाल-भात की विभिन्न योजनाओं में अब तक लाखों लोगों को खाना खिलाया गया है। वहीं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न राहत कैंपों में 2,40,162 प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है। एनजीओ एवं वोलेंटियर्स की विभिन्न टीमों द्वारा राज्य में विभिन्न जगहों पर लाखों लोगों को खाना खिलाया गया है। साथ ही आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण भी जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है।
चिकित्सा से संबंधित 1248 मामलों पर एक्शन
राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र में समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। नियंत्रण केंद्र द्वारा अब तक 24,702 मामले की कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों एवं विभागों को अग्रसारित कर दिया गया है। इनमें से अब तक 18,832 मामलों पर सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है । शेष बचे मामलों पर हर संभव कार्रवाई की जा रही है। साथ ही राज्य सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा मार्च एवं अप्रैल माह की पेंशन लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में राज्य के विभिन्न जिलों में मार्च माह का लगभग शत प्रतिशत पेंशन उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं अप्रैल माह में अब तक 19,12,403 लोगों को पेंशन दी गयी है।