यह टिप्स आपको नैचरली ब्राइट और सॉफ्ट लिप्स पाने में मदद करेंगी। ज्यादातर लोगों की चाहत होती है कि उनके होंठ गुलाब की पंखुड़ियों की तरह गुलाबी और नर्म हों।
1. चुकंदर सिर्फ शरीर में खून बढ़ाने का काम नहीं करता बल्कि त्वचा को गुलाबी रंगत देने का काम भी करता है। अगर आप भी अपने होंठ गुलाबी बनाना चाहते हैं तो सुबह के वक्त चुकंदर के एक चम्मच जूस में नारियल के तेल की 2 से 3 बूंदें मिला लें। तैयार मिश्रण को रुई की मदद से होठों पर लगाएं और कुछ 3 से 5 मिनट हल्की मसाज करें।
2. आप नींबू-ग्लीसरीन-गुलाबजल तीनों को मिलाकर लिप्स स्किन एक्स्फोलिएटर बना सकते हैं। इस मिश्रण को किसी छोटी शीशी में भरकर फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं और 15 से 20 दिन तक आराम से यूज कर सकते हैं। इस मिश्रण को रुई पर लेकर 5 से 7 मिनट होठों की हल्की मसाज करें। जब डेड सेल्स हट जाएं तो दूसरी कॉटन पर गुलाबजल लेकर होंठ साफ करें और फिर दो बूंद नारियल तेल लेकर हल्की मसाज करें।
3. आप नींबू-ग्लीसरीन-गुलाबजल तीनों को मिलाकर लिप्स स्किन एक्स्फोलिएटर बना सकते हैं। इस मिश्रण को किसी छोटी शीशी में भरकर फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं और 15 से 20 दिन तक आराम से यूज कर सकते हैं। इस मिश्रण को रुई पर लेकर 5 से 7 मिनट होठों की हल्की मसाज करें। जब डेड सेल्स हट जाएं तो दूसरी कॉटन पर गुलाबजल लेकर होंठ साफ करें और फिर दो बूंद नारियल तेल लेकर हल्की मसाज करें।
4. नींबू ऐंटिमाइक्रोबियल और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। यह हमारी स्किन का सांवलापन दूर करने के साथ ही कई तरह के इंफेक्शन से भी हमारी त्वचा को बचाता है। आधा चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण से 5 से 7 मिनट तक अपने होठों की मसाज करें। डेड सेल्स हट जाएंगी और होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे।