भारतीय सीमा से नेपाल घुसे तब्लीगी जमात से लौटे आठ पाकिस्तानी समेत 14 भारतीय मौलाना को नेपाल पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है. ये लोग नई दिल्ली से तब्लीगी जमात से लौटकर नेपाल के सुनसरी की दो मस्जिद में रह रहे थे. सुनसरी पुलिस ने सभी को करोना संक्रमण की जांच के लिए धरान भेज दिया है. इसके अलावा सुनसरी के इटहरी उपमहानगरपालिका की जीतपुर मस्जिद में आश्रय लिए आठ पाकिस्तानी नागरिक को स्थानीय नागरिक की सूचना पर नेपाल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
सुनसरी जिले हरिनगर गाउपालिका स्थित जामिया मस्जिद मरकज में पिछले एक सप्ताह से 14 मौलाना इनरुवा, जल्पापुर होते हुए भुटाहा पहुंचे. इन सभी लोगों को भी सुनसरी पुलिस ने शनिवार को पकड़ा. इन 14 मौलाना में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देने पर मदरसा के भीतर ही सुरक्षित रूप से क्वारंटाइन में रहने की व्यवस्था कर धरान स्थित विपी कोईराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में स्वाव परीक्षण के लिये भेजा गया है