दो दिन पहले चकुलिया में होम क्वारिन्टाइन में रह रहे जिस युवक की मौत हुई थी उसमें कोरोना नहीं था. इसकी पुष्टि एमजीएम वायरोलॉजी लैब की जांच रिपोर्ट से हो गई है। हैदराबाद से चकुलिया आए इस युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद होम क्वारिन्टाइन में रहने की सलाह दिया था। इस बीच शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी जिससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। विभाग की ओर से शुक्रवार को मृत युवक का सैंपल जांच के लिए एमजीएम लैब भेजा गया था। शनिवार शाम तक रिपोर्ट आ गई थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से सैंपल की दोबारा जांच किया गया और रविवार को आई रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया गया कि मरे युवक में कोरोना नहीं था। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस लिया है। रविवार को लैब में कुल 25 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव आया है। वहीं रविवार को जमशेदपुर तथा आसपास से कुल 15 सैंपल आए हैं। इस तरह से लैब में पेंडिंग चल रहे सभी सैंपल की जांच हो गई है। वहीं अब भी 17 सैंपल आन प्रोसेस है जिसकी रिपोर्ट देर रात आने की उम्मीद है। इस तरह से रविवार शाम तक एमजीएम लैब में 330 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव आया है।
जमशेदपुर में कोरोना वायरस के 25 सैंपल की हुई जांच, सारे नेगेटिव
Related Posts
Add A Comment