दुनियाभर में कोरोना से जंग में इस वक्त तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी और डॉक्टर ही सबसे आगे लड़ाई लड़ रहे हैं। वे ना सिर्फ लोगों का इलाज कर रहे हैं बल्कि अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद लोग अलग-अलग जगहों पर अपने-अपने तरीके से उनका आभार जता रहे हैं। फिलहाल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में लोगों ने एक भारतीय मूल की डॉक्टर को विशेष सम्मान दिया है। भारत के मैसूर की रहने वाली डॉ उमा मधुसूदन द्वारा कई कोरोना मरीजों का इलाज करने और उन्हें ठीक करने के बाद वहां के लोगों ने उन्हें ‘ड्राइव ऑफ आनर’ से सम्मानित किया।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई बड़ी हस्तियों ने शेयर किया है और यह लगातार वायरल हो रहा है।

1990 में जेएसएस मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली डॉ उमा इस वक्त अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित दक्षिणी विंडसर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनके द्वारा कई मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज करने पर वहां के स्थानीय लोग पुलिस और फायरमैन के साथ मिलकर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ उनके घर के सामने से निकले और उनका धन्यवाद दिया और आभार जताया।

वीडियो में डॉ उमा अपने घर के बाहर खड़ी हैं और उनके सामने सड़क से लगातार एक के बाद एक सैकड़ों गाड़ियां निकल रही हैं। गाड़ियों में बैठे लोग धन्यवाद लिखे पोस्टर, बैनर के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं, वहीं खुद उमा भी हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रही हैं।

बता दें कि इससे पहले इटली और भारत में भी लोगों ने अपने-अपने घरों से ताली, थाली और घंटियां बजाकर डॉक्टर्स का आभार जताया है,

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version