जमशेदपुर : जमशेदपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर जमशेदपुर पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनको पकड़कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सीधे सौंपा जा रहा है. इस कड़ी में कई जगह पर धावा दल लगातार काम कर रहा है. इस कड़ी में जमशेदपुर के मानगो दाइगुट्टू में एक बीमार व्यक्ति ने पुलिस और मेडिकल टीम को काफी छकाया. मेडिकल टीम के लोगों ने बीमार व्यक्ति को अपने घर पर ही क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी थी और उसका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा था, लेकिन वह बाहर निकलकर घुम रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की कि इस तरह का आदमी लगातार एरिया में विचरण कर रहा है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.
इसके बाद पुलिस और मेडिकल टीम के लोग पहुंचे तो वह घर पर नहीं था. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश बस्ती में शुरू हुई. वह किसी अन्य के मकान के पास घुम रहा था. मेडिकल टीम और पुलिस को देखकर वह भागने लगा. उससे मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से उक्त बीमार व्यक्ति को पकड़ा जा सका और फिर से उसको लेकर मेडिकल टीम अपने साथ चली गयी. उसको एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भरती कराया गया है, जहां उसकी देखरेख की जा रही है.