जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थानाक्षेत्र स्थित भुईयाडीह निवासी गोपी साहू का 27 वर्षीय बेटा गणेश कुमार साहू (27 साल) ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह एक निजी कंपनी में इंजीनियर का काम करता था. घरवालों ने उसे छत के ऊपर बने एक कमरे के छत पर लगे पाइप में फंदे से लटकता हुआ पाया. घरवालों ने फिर उसे उतारकर टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक घर वालों ने उसे टीएमएच पहुंचा दिया था. मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2019 में गणेश की शादी हुई थी. घरवालों के दबाव में आकर उसने शादी की थी जबकि वह शादी करना नही चाहता था. शादी के बाद से ही वह मानसिक रूप से तनाव में था. मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था. पुलिस ने उसके पिता गोपी साहू के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस मौत कर कारणो के बारे में पता लगा रही है. लड़के के पिता और घर के अन्य सदस्यों के अलावा उसकी पत्नी से भी पूछताछ कर रही है ताकि सही बातें सामने आ सके

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version