धनबाद। भाकपा (माले) जिला कमेटी का 12वां जिला सम्मेलन शनिवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित कामरेड मिथलेश सिंह सभागार में शुरू हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ कार्यकर्ताओं के जुलूस और नारों के साथ हुआ जो रणधीर वर्मा चौक तक गया और वहां से वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटा।

दो दिवसीय सम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के पहले दिन वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार स्वदेशी अपनाने की बात तो करती है लेकिन देश में स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है। सरकार निजीकरण और बाजारीकरण को बढ़ावा दे रही है। इससे सिर्फ बड़े पूंजीपतियों को लाभ मिल रहा है, जबकि आदिवासी, मजदूर और मूलवासी समुदायों की उपेक्षा की जा रही है।

इस अवसर पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों के विचार–विमर्श के बाद आगामी संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल खुला मंच चल रहा है इसके बाद प्रतिनिधियों की आंतरिक बैठक होगी। वहीं बिहार चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक महतो ने कहा कि जनता के रुख से स्पष्ट है कि इंडिया एलायंस को बहुमत मिलेगा और जन स्वराज पार्टी से गठबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version