जमशेदपुर : आज से सभी सरकारी कार्यालय खुलेंगे लेकिन कोविड-19 से बचाव को लेकर विभागीय प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा मुख्य सचिव कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक एस कार्तिक ने जिले के तमाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सीओ एवं थाना प्रभारी को इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 20 अप्रैल से जिले में संचालित हो रहे सभी सरकारी कार्यालय ऑटोनॉमस बॉडीज एवं लोकल गवर्नमेंट के कार्यालय संचालित होंगे इस दौरान कर्मियों को कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा इसके लिए सभी विभागों के प्रमुख जवाबदेही तय करेंगे इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रखंडों व थाना प्रभारियों से वार्ता कर उनके कार्य प्रणाली की जानकारी ली गई साथ ही सभी प्रखंडों में राशन वितरण से संबंधित विभिन्न माध्यमों से भोजन उपलब्ध कराने जैसे मुख्यमंत्री दाल भात योजना मुख्यमंत्री दीदी किचन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक किचन की समीक्षा की गई इस दौरान गम्हरिया में तीन चांडिल में 3 नए मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया जिससे एक जगह भीड़ एकत्रित ना हो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए गर्म भोजन कर सके तथा इससे कोई भूखा व्यक्ति वंचित ना रहे वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निम्नलिखित जरूरी दिशा निर्देश सभी अधिकारियों के लिए जारी किए गए इसके तहत सभी व्यक्तियों को शत प्रतिशत मास्क पहनना अति आवश्यक है मांस कितना पहन कर घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्तियों पर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया इसके अलावा सभी कार्य कार्यालय पदाधिकारी कल से कार्यालय में पुनः कार्य प्रारंभ कर सकेंगे इस दौरान प्राप्त दिशा निर्देश का अनुपालन करेंगे वही जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को छूट दिया जाएगा इस दौरान जिले में प्रवेश करने वाले वाहन चालक व सहायक का थर्मल स्कैनिंग से जांच करना आवश्यक होगा साथी जिले में धारा 144 लागू रहेगा इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया लॉक डाउन के तहत 3 मई तक सिर्फ राशन व मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे पूर्व की भांति अगले आदेश तक सभी दुकानें बंद रहेगी वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अनुमति प्राप्त कारखानों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही गई ताकि समय समय पर इसका निरीक्षण किया जा सके वहीं 20 मई से रूलर एरिया में अनुमति प्राप्त कारखाना इंडस्ट्रीज में वीडियो सीओ व थाना प्रभारी औचक निरीक्षण करेंगे निरीक्षण के दौरान अनुमति प्राप्त कारखाना को दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन का निरीक्षण करेंगे जिस कारखाने में अनुपालन नहीं किया जा रहा हो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेगा शौचालय निर्माण इत्यादि कार्य प्रारंभ कर सकेंगे इस दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करेंगे विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराने वाले सभी केंद्र 3 मई तक निरंतर संचालित रहेंगे भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा इस दौरान केंद्र में सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए इस दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर अन्य जिला राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को पंचायत स्तर पर निर्मित को रखें एवं उन्हें उचित व्यवस्था व भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया साथ ही अन्य जिओ या राज्यों से आए हर व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं दिया जाए उन्हें 14 दिन के लिए पंचायत स्तर पर निर्मित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए उसके पश्चात उन्हें निर्देश दिया जाए कि अगले 14 दिन तक वे होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे ग्रामीण हाट बाजार में भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए वह पुलिसकर्मियों की तैनाती किए जाने का भी निर्देश दिया गया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी पदाधिकारियों को विद्युत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने किसी भी परिस्थिति में भीड़ एकत्रित न होने देने सतर्कता व सावधानी बरतने संबंधी कई अहम दिशा निर्देश दिए गए चेक पोस्ट पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को अपने कार्यों को इमानदारी पूर्वक निर्वहन करने पैदल चल रहे राहगीरों का ब्यौरा रखने उनके पास प्राप्त सामग्री का भी ब्यौरा रखने का सख्त निर्देश दिया गया वही रमजान की तैयारी को लेकर सभी थाना प्रभारियों प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश जारी किया गया साथ ही रमजान में बाजार में दुकान खोलने हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ परमिशन देने की बात कही गई इस दौरान जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को उनके द्वारा इस वैश्विक महामारी के दौरान किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई साथ ही वर्णों के संक्रमण से बचने हेतु सावधानी एवं चौकसी से कार्य करने का निर्देश दिया गया
Related Posts
Add A Comment