जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी पीयुष पांडेय ने जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के क्वारंटाइन सेंटरों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीण एसपी ने घाटशइला और गालूडीह स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर सारी व्यवस्था को देखी और वहां बंद मजदूरों का भी हाल चाल जाना. इस दौरान उनको सरकार द्वारा लिये गये फैसलों से भी अवगत कराया और उनकी दिक्कतों को सुना. इस दौरान कई जगहों पर व्यवस्थागत खामियां पायी गयी, जिसको दुरुस्त करने का आदेश ग्रामीण एसपी पीयुष पांडेय ने दिया. इस दौरान उनके साथ घाटशिला के एसडीओ, घाटशिला के एसडीपीओ समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. लोगों से यह अपील भी की गयी कि यह परेशानी की बात जरूर है, लेकिन देश और अपने स्वास्थ्य के लिए क्वारंटाइन सेंटरों में रहना जरूरी भी है. लोगों को कहा गया कि वे लोग कैदी नहीं है बल्कि वे लोग वहां रखे गये है ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रह सके और किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version