चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत के सिमदी गांव में विगत दिनों आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गए है. इसकी सूचना मिलने पर रविवार को विधायक समीर महंती अपने दल बल के साथ पंचायत का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने आंधी से हुई क्षतिपुर्ती का आकलन किया और पूर्ण रूप से हुए क्षति 5 परिवारों को तत्काल तिरपाल दिया . मौके पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे पदाधिकारी से बात कर जल्द सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सिमदी गांव के सुनाराम बास्के, डमन नायक, कालीपदो नायक, मनोरंजन नायक ,बाघघोरी गांव के भक्तों सीट, रतन नायक के परिवार को तिरपाल उपलब्ध करवाया .इसके अलावे और भी कई घर आंधी से आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है .मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मंडी ,निर्मल महतो ,मुन्ना होता, बिसाल बारिक समेत अन्य लोग उपस्थित थे
सिमदी गांव में आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये, विधायक ने दौरा कर क्षतिपूर्ति का आंकलन किया
Previous Articleप्रोटोकोल के तहत खुलेंगे सरकारी कार्यालय
Next Article गोवा के बाद अब मणिपुर हुआ कोरोना संक्रमण से मुक्त