झारखंड के तीन और लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो गयी है। ये तीन मरीज रांची, हजारीबाग और कोडरमा के हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हो गयी है, जबकि एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के एक और व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गयी है। इसके साथ ही रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब आठ हो गयी है। ये सभी हिंदपीढ़ी इलाके के ही हैं। हजारीबाग के जिस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह  घर में वह छिप कर रह रहा था। तबियत खराब होने पर वह शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचा। वहां से उसका सैंपल रिम्स भेजा गया था।

हजारीबाग में कोरोना संक्रमित यह दूसरा मरीज है।

कोडरमा में मिला संक्रमित मरीज गिरिडीह का रहनेवाला है। तीन दिन पहले वह मरकच्चो सीएचसी में दिखाने के लिए आया था। वहां से उसे कोडरमा सदर अस्पताल के क्वारेंटाइन में भेजा गया था। रिम्स भेजे गये उसके सैंपल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद उसे होली फैमिली अस्पताल में बनाये गये कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। कोडरमा जिले का यह पहला कोरोना संक्रमित मरीज है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version