झारखंड में कोरोना वायरस के लगातार मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या एक बार फिर सोमवार को बढ़ गयी. यह संख्या बढ़कर 91 हो चुकी है. सोमवार को आठ और लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये, जिसमें रांची के हिंदपीढ़ी थाना में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एंबुलेंस चालक के अलावा छह साल का एक बच्चा भी शामिल है. सभी आठ लोगों को टेस्ट पहले किया गया था, जिसके बाद इसकी रिपोर्ट आयी, जिसमें सारे लोग पोजिटिव पाये गये है. देर शाम के बाद अभी और रिपोर्ट आना बाकि है, जिसके बाद संख्या काफी ज्यादा हो सकती है. वैसे यह संख्या खतरनाक तरीके से बढ़ रही है. इस बीच झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार की शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान आज समय के अभाव की वजह से प्रधानमंत्री से बात नही हो पाई, जिसके बदले हेमंत सोरेन ने पत्र के माध्यम से अपनी बात कहीं. मुख्यमंत्री ने बताया कि पत्र के माध्यम से कहा गया है कि झारखण्ड में कोरोना के बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा दिए गये रियायतों का छुट झारखण्ड में नही दिया जायेगा यानि मुख्यमंत्री ने सीधे शब्दों में कह दिया कि तीन मई तक राज्य में किसी तरह की लॉकडाउन में छूट नही मिलने वाली है. साथ ही झारखंड के रेड जोन बने हिंदपीढ़ी के लोगो से सीएम ने अपील कर कहा कि कृपया अपने घरो से बाहर ना निकले क्योकि झारखंड में फ़ैल रहे कोरोना का जुडाव प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हिंदपीढ़ी से देखा जा रहा है. इसलिए सरकार का सहयोग करने के लिए अपने घरो से बाहर ना निकले.