रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता झारखंड की राजधानी रांची के महत्वपूर्ण अस्पताल रिम्स पहुंचे और हो रहे कार्यों की समीक्षा की. लॉक डाउन-2 की घोषणा के बाद यह बैठक महत्वपूर्ण थी. उन्होंने कोरोना की लड़ाई लड़ रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य कर्मी मानवता की सेवा करते हुए अपना फर्ज निभा रहे हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं।उन्होंने बैठक कर ताजा हालात की जानकारी ली. बैठक पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में ज्यादा से ज्यादा जांच कराने की बात कही, उसके लिए पर्याप्त संख्या में उपकरणों की व्यवस्था करने के विकल्पों पर भी विचार किया गया. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को जरूरी पड़ रहे संसाधनों और उपकरणों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वर्तमान स्थिति में रक्त की कमी हो रही हैं जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यवासियों से रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने युवाओं से आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज देश पर संकट हैं तो युवाओं की जिम्मेदारी हैं कि इसमें सहयोग करें

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही हैं कि प्राइवेट डायलिसिस सेंटर बंद हो गए हैं, जिससे मरीजों को दिक्कत आ रही हैं. उन्होंने इसे गंभीर मामला मानते हुए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे इसे खुलवाने को लेकर तुरंत कार्यवाई करें. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं और कई तरह के उपाय कर रही हैं, उन्होंने जनता से अपील की है कि जांच में लगे कर्मियों को सहयोग करें

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version