भारतीय नौसेना के कम से कम 20 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो नौसेना में खतरे की घंटी की तरह है. इन सभी नौसेना कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के कोलाबा में स्थित नौसेना अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी नौसेना अधिकारियों ने दी. नौसेना में कोविड-19 संक्रमण का यह पहला मामला है. संक्रमित कर्मियों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी. नौसेना ने बयान में कहा, मुंबई में नौसेना परिसर के अंदर 21 सेवारत कर्मियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं भारतीय सेना में अब तक आठ पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने शुक्रवार को कहा, पूरी भारतीय सेना में से केवल आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आठ में से दो डॉक्टर और एक नर्सिंग असिस्टेंट हैं. चार लोगों पर इलाज का प्रभाव दिखाई दे रहा है. सेना के जो जवान किसी कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में नहीं आए हैं, उन्हें वापस उनकी यूनिट में भेज दिया जाएगा.