झारखंड में लगातार कोरोनो वायरस के पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को फिर से चार नये पोजिटिव केस सामने आयी है. रांची के रिम्स में इसकी जांच की गयी है, जिसमें चार कोरोना मरीजों का सैंपल पोजिटिव पाया गया है. इन सारे चार लोगों की जांच के बाद रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. इसके तहत रांची के हिंदपीढ़ी में तीन और रांची के ही कांटाटोली में एक मरीज को कोरोना पोजिटिव पाया गया है. इस तरह झारखंड में यह संख्या 63 हो चुकी है. रांची के जिले में अब इसका विस्तार होता नजर आ रहा है क्योंकि अब तक हिंदपीढ़ी तक ही केस था जबकि कुछ दिनों पहले रांची के बेड़ो इलाके में पाया गया था, लेकिन अब नया एरिया कांटाटोली में नया मरीज पाया गया है, जो सबसे बड़ा कारोबारी इलाका पाया जाता है, जो राजधानी रांची के लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है. तेजी से रांची में सबसे ज्यादा केस सामने आया है. दूसरी ओर, एक अच्छी खबर भी आयी है कि झारखंड के धनबाद जिले में जो दो लोग कोरोना वायरस का पोजिटिव पाया गया था, उसकी दूसरी रिपोर्ट भी आ गयी है. दूसरी जांच में यह नेगेटिव पा ली गयी है, जिससे राज्य सरकार ने भी बड़ी राहत ली है. धनबाद के कुमारधुबी और हीरापुर इलाके में कोरोना पोजिटिव पाया गया था, जिसकी जांच की गयी तो यह नेगेटिव पायी गयी. इस बीच पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्टेशन के पास स्थित आरपीएफ बैरक के सभी 21 जवानों के कोरोना वायरस की जांच पूरी हो चुकी है. इसकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम तक आने की संभावना है. आपको बता दें कि घाटशिला के आरपीएफ बैरक में पदस्थापित किये गये जवान को शुक्रवार को कोरोना वायरस में पोजिटिव पाया गया था. इसके बाद घाटशिला के आरपीएफ बैरक में पदस्थापित जवान खड़गपुर में हुई जांच में कोरोना पोजिटिव पाये गये मरीज के साथ रहने वाले बैरक के सारे 21 जवानों के सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच की गयी है. एमजीएम अस्पताल में ही इसकी टेस्टिंग की गयी है. इसकी रिपोर्ट देर शाम तक जारी की जायेगी, जिस पर प्रशासन की नजर है. वैसे घाटशिला बैरक में रहने वाले जिस आरपीएफ जवान को पोजिटिव पाया गया है, वह उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला है और अभी उसका इलाज भी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में ही चल रहा है.
झारखंड में शनिवार को मिले चार और कोरोना पोजिटिव मरीज
Related Posts
Add A Comment