कोरोना महामारी के बीच आम जनता तक खबर पहुंचाने वाले पत्रकारों की असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर देगा। सोनोवाल ने कहा, फ्रंटलाइन पत्रकारों ने सभी खतरे के खिलाफ जाकर COVID -19 को बहादुरी से कवर किया। अपनी जान को दांव पर लगाकर, उन्होंने काम किया। वे हमारे असली नायक है। हमारी सरकार उनमें से प्रत्येक को 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर देगी। कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा असम सरकार के प्रवक्ता चंद्रमोहन पटवारी ने की। उन्होंने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन के संदर्भ में लिए गए निर्णय से मीडिया को अवगत कराया।

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक सर्वाधिक है। बता दें कि अब तक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय मामले हैं, 6,869 लोग ठीक हो गए हैं और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version