जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा इलाके में फल दुकानदारों द्वारा दुकान में विश्व हिंदू परिषद से मान्यता प्राप्त हिंदू फल दुकान लिखकर फल बेचे जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए फल व्यवसायियों के दुकानों पर लगे बैनर को हटवा दिया गया और 107 का मुकदमा भी दायर किया गया है. वहीं फल व्यवसायियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. उधर फल व्यवसाई पर हुए इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना शुरू हो गई. जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समेत तमाम नेताओं ने ने जमशेदपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने फल व्यवसायियों पर हुए कार्रवाई के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और घूम- घूम कर फल वालों के प्रति सहानुभूति दिखाया. इधर जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद फल व्यवसाई सहमे हुए हैं. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने फल व्यवसायियों को सांत्वना देते हुए कहा है कि वे उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया

पूर्व सीएम रघुवर दास ने जमशेदपुर के डीसी से भी इस मामले में बात किया और हस्तक्षेप कर गैरवाजिब केस को वापस लेने की बात कही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश में संविधान के तहत सभी नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार प्राप्त है। झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में यूपीए गठबंधन की सरकार तुष्टिकरण से प्रेरित होकर हिंदुओं को प्रताड़ित कर रही है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version